महाविद्यालय की स्थापना:

भावी शिक्षकों के बहुआयामी व्यक्तित्व विकास हेतु सितम्बर 2008 में मॉडर्न महिला शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय अलवर की स्थापना की गई। राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद के आदेश क्रमांक ENRC/NCTE/RJ-978/2008/56121 दिनांक 12.08.2008 को महाविद्यालय को मान्यता प्रदान की गई तथा राजस्थान सरकार द्वारा शिक्षा (ग्रुप-1) विभाग के आदेश क्रमांक प 1 0(6) शिक्षा 1/2007 जयपुर दिनांक 9.9.2008 अनुसार महिला शिक्षक प्रशिक्षण (बी.एड.) महाविद्यालय की स्वीकृति प्रदान की गई। मॉडर्न शिक्षा समिति अलवर शिक्षा के क्षेत्र में वर्ष 1985 से कार्यरत हैं। मॉडर्न शिक्षा समिति का रजिस्ट्रेशन संख्या 724/84-85 दिनांक 15.3.1985 है।

महाविद्यालय के संस्थापक :

श्री सुग्रीव सिंह चौहान

मॉडर्न महिला बी.एड कॉलेज में, हमारा दृष्टिकोण शिक्षकों की अगली पीढ़ी को भविष्य को आकार देने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और मूल्यों से सशक्त और सुसज्जित करना है। हमारा मानना ​​है कि शिक्षक एक प्रगतिशील समाज की नींव हैं, और एक परिवर्तनकारी शिक्षा प्रदान करना हमारा मिशन है जो न केवल अकादमिक उत्कृष्टता को बढ़ावा देता है बल्कि जिम्मेदारी, सहानुभूति और नेतृत्व की गहरी भावना भी पैदा करता है।

हमारी प्रतिबद्धता एक ऐसा वातावरण बनाने की है जहां भावी शिक्षक आगे बढ़ सकें, नवाचार कर सकें और शैक्षिक परिदृश्य में सकारात्मक बदलाव के उत्प्रेरक बन सकें। हम भावुक शिक्षकों को पोषित करने के लिए समर्पित हैं जो भावी पीढ़ियों को ईमानदारी और समर्पण के साथ प्रेरित और मार्गदर्शन करेंगे।

आइए हम सब मिलकर शिक्षा जगत पर सार्थक प्रभाव डालने का प्रयास करें।

zoom

महाविद्यालय भवन एवं सघन वृक्षावली :

महाविद्यालय का निजी वैभवशाली भवन एवं विशाल प्रांगण है जिसमें सघन वृक्षावली है । सघन वृक्षावली से आच्छादित महाविद्यालय का शैक्षिक वातावरण शान्त, मनोरम एवं सुरम्य बन पड़ा है । महाविद्यालय के भवन मय प्रांगण का कुल क्षेत्रफल 8000 वर्गगज है । महाविद्यालय के अध्यक्ष कक्ष, निदेशक कक्ष, प्राचार्य कक्ष, स्टाफ कक्ष, कार्यालय कक्ष, सभाकक्ष, शिक्षण कक्ष, विज्ञान प्रयोगशाला, मनोविज्ञान प्रयोगशाला, भाषा प्रयोगशाला, शैक्षिक प्रौद्योगिकी कक्ष, कम्प्यूटर कक्ष, छात्राध्यापिका सामान्य कक्ष, पुस्तकालय कक्ष एवं वाचनालय कक्ष उपलब्ध है ।

खेल के मैदान :

महाविद्यालय में खेल के इन्डोर एवं आउट डोर खेलों की व्यवस्था है जिनमें बास्केटबॉल, वॉलीबॉल तथा बैडमिन्टन के मैदान मुख्य हैं। खेलों का सामान उपलब्ध है तथा शारीरिक शिक्षक की सेवाएं उपलब्ध हैं ।

अभ्यास शिक्षण विषय :

महाविद्यालय में अनिवार्य विषयों के सथ विभिन्न वर्गों में निम्नांकित विषयों की स्वीकृति प्रदान की जाती है:-

1 कला वर्ग :- हिन्दी, अंग्रेजी, संस्कृत, इतिहास, नागरिक शास्त्र, भूगोल, सामाजिक ज्ञान एवं गृह विज्ञान

2 विज्ञान वर्ग :- जीव विज्ञान एवं रसायन विज्ञान

3 वाणिज्य वर्ग :- बहीखाता और वाणिज्य अभ्यास